रानू मंडल एक ऐसी शख्सियत बन चुकी हैं जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय किया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब वे ट्रोल इसलिए हो रही हैं क्योंकि एक ईवेंट के दौरान रानू गाना ही भूल गई थीं। उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जिस वीडियो की हम कर रहे हैं यह बरखा दत्त के शो का वीडियो है। इसमें पहले तो बरखा रानू से बातचीत करती हैं। फिर उन्हें एक गाना गाने को कहती हैं। इसके बाद बरखा स्टेज से नीचे चली जाती हैं। रानू पूछती हैं कि 'क्या वो गाना गाऊं जो हिमेश रेशमिया के साथ गाया है?' इसके बाद रानू कुछ देर तक शांत रहकर सोचने की कोशिश करती हैं और फिर कहती हैं 'ओह माय गॉड, मैं भूल गई'। रानू अब दो वजहों से ट्रोल हो रही हैं... पहला गाने को भूलना और दूसरा अपनी गलत अंग्रेजी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी रानू को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा चुका है। इसकी शुरुआत उस समय हुई जब रानू ने अपने एक फैन के साथ बुरा बर्ताव किया था। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इसके बाद रानू की मेकअप वाली फोटोज वायरल हुई थीं और अब इस नए वीडियो की वजह से रानू ट्रोल हो रही हैं।