रानू मंडल की बायोपिक के निर्देशक का खुलासा- कुछ ऐक्टर्स को उनका किरदार निभाना अपमानजनक लगा

By अनिल शर्मा | Published: September 8, 2021 09:59 AM2021-09-08T09:59:42+5:302021-09-08T10:16:35+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक इशिका डे से पहले रानू का किरदार सुदीप्ता चक्रबर्ती करने वाली थीं, मगर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। फिलहाल इशिका फिल्म के लिए खूब तैयारियां कर रही हैं।  

director of ranu Mandal's biopic hrishikesh mondal reveals some actors found it insulting to play her character | रानू मंडल की बायोपिक के निर्देशक का खुलासा- कुछ ऐक्टर्स को उनका किरदार निभाना अपमानजनक लगा

रानू मंडल की बायोपिक के निर्देशक का खुलासा- कुछ ऐक्टर्स को उनका किरदार निभाना अपमानजनक लगा

Highlightsपश्चिम बंगाल के रानाघाट स्थित एक रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर भीख मांगती थी रानू मंडल लता मंगेशकर के गीत- एक प्यार का नगमा है को गाकर सोशल मीडिया स्टार बन गईंहिमेश रेशमिया ने उन्हें हैप्पी हार्डी में गाने का मौका दिया

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्थित एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गीत- एक प्यार का नगमा है को गाकर, भीख मांगने वाली रानू मंडल को कौन भूल सकता है। एक शख्स ने उनकी गायिकी का वीडियो सोशल मीडिया पर और देखते-देखते वायरल हो गया। 

 इसके तुरंत बाद, उन्हें गायक हिमेश रेशमिया का समर्थन मिला, जिन्होंने उन्हें 2020 में अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाने का मौका दिया। उनको नाम और शोहरत सबकुछ हासिल हुआ लेकिन जल्द ही सबकुछ खत्म भी हो गया।

अब उनकी जिंदगी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। निर्देशक हृषिकेश मंडल द्वारा अभिनीत, बायोपिक का शीर्षक 'मिस रानू मारिया' है, जिसमें अभिनेत्री इशिका डे रानू मंडल के किरदार में नजर आएंगी।

रानू मंडल पर बनने वाली बायोपिक के निर्देशक हृषिकेश मंडल के मुताबिक, उनके दिमाग में कई कलाकार थे लेकिन कुछ लोगों ने सोचा कि उनका किरदार निभाना अपमानजनक है। उन्होंने कहा, "आखिरकार, इशिका डे भूमिका निभाने के लिए सहमत हो गई।"

रिपोर्ट के मुताबिक इशिका डे से पहले रानू का किरदार सुदीप्ता चक्रबर्ती करने वाली थीं, मगर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। फिलहाल इशिका फिल्म के लिए खूब तैयारियां कर रही हैं।  टाइम्स ऑफ इंडिया से एक इंटरव्यू में इशिका ने तैयारियों को लेकर बताया कि किरदार के लिए वे दो महीने की सख्त डाइट पर जा रही हैं। ताकि वह अपना वजन कम कर पाएं। उनकी योजना दो महीने में 10 किलो वजन कम करने की है।ऐसा सिर्फ इसलिए ताकि वो खुद को रानू के किरदार में ढाल सकें।

 

 

Web Title: director of ranu Mandal's biopic hrishikesh mondal reveals some actors found it insulting to play her character

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे