राखी सावंत हमेशा ही अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं। हर मुद्दे पर वह अपनी बात रखती हैं। हाल ही में सरकार के कश्मीर पर लिए गए फैसले पर भी राखी सावंत ने अपनी बात कही है। जिसमें वो जमकर पीएम मोदी की तारीफ करती हुई दिख रही हैं। साथ ही कहा कि अनुच्छेद 370 का मुद्दा सबसे पहले उन्होंने ही उठाया था।
राखी अपने वीडियो में कहती हुई दिखती हैं कि मोदी जी थैक्यू मोदी जी, कश्मीर हमारा हो गया है। मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। हम सब आपको वंश हैं और राखी ने अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को थैंक्स बोला है जिन्हें राखी सावंत को फिल्म धारा 370 में कास्ट किया। राखी आगे कहती हैं कि सबसे पहले ये मुद्दा उन्होंने ही उठाया था।
अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए राखी ने कहा कि इसी मुद्दे पर वह जल्द एक फिल्म कर रही हैं जिसकी शूटिंग कश्मीर में पूरी हो चुकी है। धारा 370 का मुद्दा उन्होंने पहले उठाया था। जिसके बाद मोदी ने उनकी बात सुन ली है।
वहीं एक दूसरे वीडियो में राखी सावंत एक मीडिया इंटरैक्शन में भी अनुच्छेद 370 पर बोलती दिखीं। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने वो काम कर दिखाया जो बाकी नेता सात जन्म में भी नहीं कर सकते। पीएम मोदी को मैं शेर बुला सकती हूं, लायन बुला सकती हूं वो हमारे ब्रह्मा विष्णु महेश हैं। अब कश्मीर हमारा है'
बता दें राखी सावंत कुछ दिनों पहले अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं। उनकी ब्राइडल तस्वीर सोशल मीडिया पर छाने के बाद राखी ने अपनी शादी का खुलासा किया था। बता दें राखी ने बताया है कि उन्होंने एनआरआई से शादी की है जो यूके में सेटल्ड हैं। जिनका नाम रितेश है। राखी भी जल्द ही वहीं सेटल हो जाएंगी।