नई दिल्लीः राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है। वह अब भी कोमा में हैं और उनके ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं। हालांकि उनके शरीर के मूवमेंट में पहले से काफी सुधार हुआ है। कहा जा रहा है कि राजू के लिए लोगों की दुआएं काम आ रही हैं।
कॉमेडियन AIIMS के आईसीयू में एडमिट हैं जहां पिछले दिनों (3 दिन पहले) एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया था। राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेता देख वहां मौजूद स्टाफ ने उससे पूछताछ की और उसे सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद आईसीयू के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गेट के बाहर गार्ड की तैनाती कर दी गई है।
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आया था। तब से वे दिल्ली AIIMS में भर्ती हैं। बीते बुधवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी तैरने लगी थीं। राजू का इलाज डॉक्टर एमवी पद्मा श्रीवास्तव कर रही हैं जो AIIMS में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर हैं। एमवी पद्मा की अगुवाई वाली टीम उनकी सेहत की हर पल की मॉनिटरिंग कर रही है। उनकी सेहत में अब तेजी से सुधार हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू की सेहत का हाल जानने के लिए अपने OSD को दिल्ली भेजा था। उन्होंने आदित्यनाथ को उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी है।