कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के कई छोटे बड़े शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। जिस कारण से बिना किसी काम के कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। मुंबई में फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
रजनीकांत ने वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं।रजनीकांत ने फिल्म फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को ये रकम डोनेट की है। ऐसे में रजनीकांत अपने इस कदम से हर ओर छा गए हैं।
हाल ही में पीएम मोदी ने सभी से अपील की थी कि सभी लोग इस मुश्किल समय में आगे आएं और अपने से निचले तबके की मदद करें। पीएम ने कहा था कोई अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी भी ना काटे और जरुरतमंद लोगों की मदद करें।