मुंबई, 6 अगस्त: मशहूर बिजनेसमैन राजन नंदा का निधन रविवार रात गुडगांव में हुआ। गुडगांव के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। राजन एस्कॉर्टस ग्रुप के चैयरमैन और मैनेजिग डायरेक्टर थे। वह सुपरस्टार राज कपूर कि बेटी ऋतु नंदा के पति और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर थे।
ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से ये जानकारी शेयर की और लिखा-आप हमारे लिए हमेशा से आदर्श थे और रहेंगें, आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और हम सब आपको बहुत मिस करेंगें।
राजन नंदा के दो बच्चे है निखिल और नताशा। अब श्वेता के पति निखिल नंदा एस्कॉर्टस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। निखिल ने अमिताभ कि बेटी स्वेता से साल 1997 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, नव्या नवेली नंदा और अगस्या नंदा।