डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के होस्ट और डांसर राघव जुयाल पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लग रहा है। दरअसल, गुवाहाटी की प्रतिभागी को डांस में बुलाने से पहले राघव ने जो कुछ कहा, उसे लेकर विवाद हुआ है। विवाद इतना बढ़ गया कि राघव को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई भी दी है।
क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजीबोगरीब भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं और ऐसा करने के बाद उन्होंने गुवाहाटी की एक बच्ची को उसके परफॉर्मेंस के लिए बुलाया। इस वीडियो के सामने आते ही राघव पर रेसिस्ट होने का आरोप लग रहा है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
राघव ने अपनी सफाई में क्या कहा?
राघव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह असम के एक कंटेस्टेंट का 'विवादित परिचय' देने के पीछे की कहानी को समझा रहे हैं। उन्होंने यह कहते हुए शुरुआत की कि कैसे इस छोटी क्लिप ने एक बड़ी गलतफहमी पैदा कर दी जिसके लिए उन्हें अभद्र टिप्पणी और नस्लवादी जैसे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जब असम की गुंजन सिन्हा नाम की कंटेस्टेंट से उनके शौक और रुचियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि वह 'चाइनीच में बात कर सकती हैं'।