साल 2019 में 14 फरवरी को आज से ठीक एक साल पहले भारतीय सेना पर एक दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर के रख दिया था। इस घटना के बाद हर तरफ आक्रोश का माहोल हो गया था। आज इस घटना को पूरा एक साल हो गया है। लेकिन आज भी इस काले दिन की दर्दभरी यादें लोगों के दिलों में ताजा हैं।
आज के दिन सभी लोग शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि (Tribute) व्यक्त करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और ऋचा चड्ढा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने इंटरनेट पर मैसेज पोस्ट किया है।
14 फरवरी का ये दिन हमेशा हमारी इंटेलिजेंस फेलियर को हमें याद दिलाएगा जिसके कारण हमें 44 सीआरपीएफ के जवानों को खोना पड़ा था। उम्मीद है कि इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार असली गद्दार और हिजबुल के समर्थक देवेंद्र सिंह के बीच के रिश्ते का सच सामने ला पाएंगे। हम नहीं भूले।