कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। ऐसे में अब कमाल ने शिवसेना को लेकर बयान दिया है।
अभी महाराष्ट्र में सरकार गठन पर उठापठक तेज हो गई है। लेकिन यहां अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कौन किसके साथ मिलकर सरकार बनाने वाला है। ऐसे में कमाल ने ट्वीट करके उद्धव ठाकरे को नए मुख्यमंत्री बनने की बधाई दे दी है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि मेरे सूत्रों के अनुसार उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। सभी पार्टी मेंमर्स को मुबारकबाद। @ShivsenaComms @AUThackeray। कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। इस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इससे पहले हाल ही में कमाल ने शिवसेना पर निशाना साधा और लिखा था कि जब मैंने कहा कि # शिवसेना ने # भाजपा के सीएम का समर्थन नहीं किया है और # शरदपावर जी # शिवसेना का समर्थन करेंगे, तो किसी ने भी मेरा विश्वास नहीं किया। लेकिन आज यही सच्चाई है। मैं ठोस और सच्ची जानकारी के बिना कभी कुछ नहीं कहता।