दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प ने अब बड़ा रूप ले लिया है। पार्किंग को लेकर पुलिसवालों और वकीलों के बीच ये झड़प हुई। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले पर पुलिस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। अब इस मामले पर प्रोड्यूसर अशोक पंडित का गुस्सा फूटा है।
हाल ही में अशोक ने ट्वीट में लिखा है कि ये वकील उन आतंकवादियों से कैसे अलग हैं जो कश्मीर में सेना के जवानों पर हमला करते हैं, दिल्ली पुलिस पर हुए हमले पर अशोक के ट्वीट पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाए आने लगी हैं।
अशोक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक खतरनाक स्थिति, जिसने राजधानी की संपूर्ण सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया है। यह वकील उन आतंकवादियों से कैसे अलग हैं जो कश्मीर में जवानों पर हमला करते हैं। अशोक से पहले स्वरा ने ट्वीट करके अपनी बात रखी थी, स्वरा ने ट्वीट करके लिखा था इस तरह से दिल्ली पुलिसकर्मियों पर हमला करना। आशा है कि उन्हें बुक किया गया है। समस्या यह है कि ऐसे मामले समाज में भीड़ की मानसिकता को प्रोत्साहित करते है।