नैन-मटक्का से दीवाना बनाने के बाद काम तलाश रही हैं प्रिया प्रकाश, खुद को बताया बेरोजगार
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 28, 2018 10:23 IST2018-05-28T10:08:31+5:302018-05-28T10:23:14+5:30
प्रिया प्रकाश अपने वीडियो के जरिए हाल ही में सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती बन गईं । प्रिया की आंखों के इशारों का हर कोई दीवाना हुआ था।

Priya Prakash Varrier, Priya Prakash Varrier internet sensation, Priya Prakash Varrier social media sensation
मुंबई, 28 मई: प्रिया प्रकाश अपने वीडियो के जरिए हाल ही में सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती बन गईं । प्रिया की आंखों के इशारों का हर कोई दीवाना हुआ था। प्रिया का आज भी सोशल मीडिया पर अगर कोई वीडियो आ जाए तो वह छा जाता है। ऐसे में प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं होगी।
प्रिया प्रकाश अब अर्जुन कपूर के गाने 'हवा-हवा' से हुई पॉपुलर, एक और वीडियो वायरल
लेकिन इन दिनों उनके पास कोई काम नहीं है और इस बात का खुलासा खुद प्रिया ने किया है। दरअसल शनिवार को इंटरनेट सनसनी ने अपनी फिल्म 'ओरू अदार लव' के को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ के साथ तस्वीर साझा करते हुए खुद को बेरोगजार बताया है।
इस फोटो में प्रिया और रोशन क्यूटली पोज कर रहे हैं। वहीं, प्रिया के हाथों में एक गुलाब है और फोटो का बैकग्राउंड काफी रोमांटिक नजर आ रहा है। इसमें प्रिया येलो और व्हाइट लुक जबकि रोशन रेड टी-शर्ट और डेनिम पहने पोज दे रहे हैं।
इस फोटो को फैंस के लिए पोस्ट करते हुए प्रिया ने लिखा है कि जब आप बेरोगजार घूम रहे हो, लेकिन कोई तुम्हारे साथ हमेशा पोज देने और तस्वीर खींचने के लिए तैयार हो। प्रिया का ये अंदाज भी फैंस को जमकर भा गया है और ये पोस्ट भी उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अब प्रिया प्रकाश का मेकअप वीडियो आया सामने, ऐसे किया गया था 'वायरल गर्ल' को तैयार
खबर के अनुसार प्रिया जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। वहीं, रणवीर सिंह और सारा अली खान की आगामी फिल्म 'सिम्बा' से उनका नाम जोड़ा जा चुका है। प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 60 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।