पूनम पांडे सोशल मीडिया पर खास अंदाज में एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस तरह तरह के वीडियो और फोटो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। पूनम पांडे ने इस बार मदहोश करने वाले की जगह फैंस का दिल तोड़ने वाली फोटो शेयर की है।
ये फोटो फैंस के बीच कई तरह के सवाल भी खड़े कर रही है और खलबली भी मचा रही है। फोटो में पूनम को वहीं पुराना वाला अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस फोटो में माई लव लिखते ही फैंस के बीच सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर वह कौन इंसान है जो उनका प्यार है। ये फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर है। अभी ये नहीं पता चल पाया है कि ये सख्श कौन है।
पहले टॉपलेस हुई पूनम
हाल ही में सोशल पर पूनम ने एक वीडियो शेयर किया है उसमें एकट्रेस सेमी न्यूड नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। नीचे वह सिर्फ शॉट्स पहने हुई हैं और ऊपर के हिस्से में अपनी बॉडी को बालों से ढक रही हैं। हालांकि उनकी इस वीडियो पर कुछ फैंस गंदे कमेंट्स भी कर रहे हैं।
उनकी इस वीडियो पर अब तक a pair of लाख से ज्यादा की लाइक आ चुकी है। वहीं, एक और पूनम ने वीडियो शेयर किया जिसमें पूनम एक स्कूल गर्ल के ड्रेसअप में नजर आ रही हैं। इसमें वह एक वाइट शर्ट और स्कर्ट पहन रखी है। वीडियो में पूनम धीरे-धीरे अपनी शर्ट के बटन खोलती हुई नजर आ रही हैं। पूनम के ये वीडियो धीरे धीरे सोशल मीडिया पर छा गए हैं।