आईटी एक्ट के तरह हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी जेल में गई थीं। कुछ समय पहले ही वह जेल से रिहा हुई हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। पायल अक्सर अपने सोशल मीडिया किए गए ट्वीट और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में हाल ही में पायल ने एक ट्वीट किया है जिस कारण से वह सुर्खियों में हैं।
पायल रोहतगी ने यस बैंक को लेकर ट्वीट किया है। पायल ने यस बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रोक लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। पायल ने पीएम मोदी से इस रोक को हटाने की मांग की है। लेकिन इस ट्वीट के बाद पायल लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-' राम राम जी..यस बैंक को चालू रखा जाए। मेरा पापा का पैसा फंस गया है। उन्होंने पीएमओ को टैग करते हुए इस प्रतिबंद्ध को हटाने की मांग की। हालांकि लोगों ने पायल को निशाने पर ले लिया।
दरअसल आरबीआई हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए यस बैंक से अधिकतम निकासी की लिमिट 50000 रुपए कर दी है। कर्ज के बोझ तले दबे यस बैंक की दशा को देखते हुए रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। बैंक ने इसे 3 अप्रैल तक के लिए जारी रखा है।