Box Office Collection: जॉन अब्राहम ने की दमदार वापसी, जानें- 'परमाणु' की पहले दिन की कमाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 26, 2018 16:03 IST2018-05-26T16:03:00+5:302018-05-26T16:03:00+5:30

जॉन अब्राहम की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तख दे है। फिल्म ने आते ही फैंस से वाहवाही बटोर ली है।

parmanu the story of pokhran movie box office collection john abraham film earns rs 4 crore on first-day | Box Office Collection: जॉन अब्राहम ने की दमदार वापसी, जानें- 'परमाणु' की पहले दिन की कमाई

Box Office Collection: जॉन अब्राहम ने की दमदार वापसी, जानें- 'परमाणु' की पहले दिन की कमाई

मुंबई, 26 मई:  जॉन अब्राहम की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तख दे है। फिल्म ने आते ही फैंस से वाहवाही बटोर ली है। फिल्म साल 1998 की उस दास्तां को बयान करता है जब हमारा देश पूरी दुनिया के सामने अपना सीना तान के खड़ा था।

Shocking! दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा का फिर से हुआ ब्रेकअप

 फिल्म ने उम्मीद से थोड़ी थीमी शुरुआत की है। फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पेश किया है।

तरण ने ट्विटर पर लिखा है कि कम प्रमोशन और आईपीएल के सेमीफिनाले का असर परमाणु के पहले दिन के कलेक्शन पर पड़ा है। इसके साथ ही तरण ने लिखा है कि यह फिल्म अच्छे रिव्यूज के चलते शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म ने पहले दिन 4.82 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि यह फिल्म कुल 1935 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।



 

Mowgli Trailer Pics: मोगली करेगा बड़े पर्दे पर वापसी, 'द जंगल बुक' ने बनाया था कमाई का रिकॉर्ड

इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अभिषेक शर्मा ने किया है। वहीं जॉन अब्राहम और डायना ने अपने रोल को बखूबी निभाया है। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि आपको यह फिल्म कैसी लगी?इस फिल्म में जॉन के साथ-साथ कॉकटेल फेम डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में नजर आई है। 

Web Title: parmanu the story of pokhran movie box office collection john abraham film earns rs 4 crore on first-day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे