बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी नायाब एक्टिव के लिए जाने जाते हैं। अनुपम ने अपने अब तक करियर में तरह तरह के रोल प्ले किए हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते रहते हैं। अब अनुपम के ट्वीट का परेश रावल ने जवाब दिया है।
परेश रावल बीजेपी के नेता रह चुके हैं, लेकिन अब भी वह पार्टी से जुड़े हैं और अक्सर पार्टी के पक्ष में उतरते नजर आते हैं। हाल ही में अनुपम ने ट्वीट किया था कि "कमाल है न... बेइमानी से पैसा कमाने वाले भी, ईमानदार चौकीदार ढूंढते हैं...। अनुपम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी छा गया था।
अब एक्टर के ट्वीट का जवाब उनके दोस्त और एक्टर परेश रावल ने दिया है। परेश ने दूसरो पर निशाना साधते हुए जवाब दिया है। एक्टर ने लिखा है कि पर हमारे देश के कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है !!! परेश के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। परेश इस तरह से आए दिन खुलकर अपनी बात रखते नजर आते रहते हैं।