कोरोना वायरस को कोहराम हर तरफ देखने को मिल रहा है। भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इस मामले में करीब चार लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए कहा है। इस पर बॉलीवुड सेलेब्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। ऐसे में अब पत्रकार ने सनसनी खेज खुलासा किया है।
एबीपी न्यूज के पत्रकार पंकज झा ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस पत्रकार ने ट्वीट के जरिए कहा है कि बॉलीवुड की फेमस एक सिंगर कोराना वायरस की चपेट में आ गई है।
पंकज झा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, कुछ ही दिनों पहले वे लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोनावायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं। वहाँ उन्होंने डिनर पार्टी भी दी।
पंकज के इस ट्वीट के बाद लोगों ने लोगों ने जमकर ट्वीट किए हैं। यूजर्स ने खुलासा किया है कि वह सिंगर कोई और नहीं बल्कि कनिक कपूर हैं। यूजर्स ने कनिका की रिपोर्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कनिका कपूर एक भारतीय पार्श्व गायिका है। कणिका कपूर पंजाबी तथा सूफी लोकगीतों की गायिका हैं। रागिनी एमएमएस 2 नामक फ़िल्म में इनके गीत बेबी डॉल लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ। यह गाना सनी लियॉन पर फिल्माया गाया था। कनिका ने अपना पहला संगीत विडियो 2012 में रिलीज़ किया था, जो डीआर. ज्यूस द्वारा निर्मित था तथा उसका नाम जुगनी जी था, यह गीत अलाम लोहार के गाने जुगनी का हिप-हॉप अवतरण था जिसके निर्माता लंदन के गायक तथा संगीतज्ञ डीआर. ज्यूस ने निर्मित किया था।