पैडमैन: अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना के खिलाफ FIR, लेखक ने लगाया सीन चोरी का आरोप

By भारती द्विवेदी | Published: February 10, 2018 02:44 PM2018-02-10T14:44:53+5:302018-02-10T15:46:34+5:30

रिपू दमन ने अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं के ऊपर उनकी स्क्रिप्ट से सीन चुराने का आरोप लगाया है।

PadMan Akshay Kumar in Controversy for Copyright Violation by a Writer | पैडमैन: अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना के खिलाफ FIR, लेखक ने लगाया सीन चोरी का आरोप

पैडमैन: अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना के खिलाफ FIR, लेखक ने लगाया सीन चोरी का आरोप

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ बौद्धिक चोरी के मामले में एफआईआर कराई गई है। रिपू दमन जायसवाल नामक शख्श ने अक्षय कुमार और अन्य पर पैडमैन फिल्म में उनकी स्क्रिप्ट से सीन चुराने का आरोप लगाया है। पैडमैन नौ फरवरी को रिलीज हुई। पैडमैन के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टूडियो और ट्विंकल खन्ना हैं। रिपु ने 20 दिसंबर 2017 को एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसमें  उन्होंने लिखा था- 'डेढ़ साल पहले मैंने अरुणाचलम मुरुगनाथम और साती बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड्स पर एक स्क्रिप्ट लिखी थी और उस स्क्रिप्ट को रजिस्टर भी करवाया था। क्या आपने इनके बारे में सुना है? हां, अरुणाचलम मुरुगनाथम वो शख्स हैं, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनेटरी नैपकिन बनाया था। मैंने 5 दिसंबर 2016 को स्क्रीन राइटर एसोशिएसन में स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाई थी और रेयान स्टीफन (करण जौहर प्रोडक्शन- क्रिएटिव हेड) और विक्रमादित्य मोटवानी को भेजा था। और आप जानते हैं उसे बाद क्या हुआ? 10 दिन के बाद 16 दिसंबर 2016 को मैंने सुना कि मिसेज ट्विंकल खन्ना ने घोषणा की है कि उनकी प्रोडक्शन हाउस अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर अक्षय को लेकर फिल्म बनाने जा रही है।'

20 दिसंबर 2017 में रिपु दमन जयसवाल ने क्या लिखा है था, पहले आप वो देखें

पैडमैन रिलीज होने के बाद से रिपु लगातार फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात रख रहे हैं। बॉलीवुड में स्क्रिप्ट चोरी करने का ये कोई पहला आरोप नहीं है। साल 2017 में अक्षय कुमार की ही फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा पर भी स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा चुका है।दरअसल फिल्ममेकर प्रवीण व्यास ने 2016 में डॉक्यूमेंट्री 'मानिनी' बनाई थी। जो कि बैतूल के जीतूढाना की अनीता नर्रे की रियल लाइफ स्टोरी थी। अनीता ने शादी के दूसरे दिन ही शौचालय नहीं होने की वजह से घर छोड़ दिया था। जब प्रवीण व्यास ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया तो फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिंह और फिल्म की हीरोइन भूमि पेडनेकर ने अनिता के साथ कुछ सीन शूट करके और उनकी सहमति लेकर विवाद को खत्म किया था। 

Web Title: PadMan Akshay Kumar in Controversy for Copyright Violation by a Writer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे