October Box Office: वरुण धवन की 'ऑक्टोबर' ने की अच्छी शुरुआत, पहले दिन की इतनी कमाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 14, 2018 11:14 IST2018-04-14T09:13:15+5:302018-04-14T11:14:23+5:30
October Box Office Collection Day 1: शूजित सरकार की 'ऑक्टोबर' 13 अप्रैल को देशभर के 1683 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। फिल्म आलोचकों ने फिल्म की सराहना की है। दर्शकों को फिल्म कितना पसंद आ रही है इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से चल जाएगा।

October Box Office: वरुण धवन की 'ऑक्टोबर' ने की अच्छी शुरुआत, पहले दिन की इतनी कमाई
मुंबई, 14 अप्रैलः वरुण धवन और बनिता संधू के अभिनय से सजी फिल्म 'ऑक्टोबर' को फिल्म समीक्षकों की खूब प्रशंसा मिल रही है। फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हुई और पहले दिन ही अच्छी कमाई की है। हालांकि वरुण धवन की अन्य मसाला फिल्मों की अपेक्षा ग्रांड शुरुआत नहीं हुई। शुरुआती रुझानों के मुताबिक पहले दिन फिल्म के 5-6 करोड़ रुपये की कमाई करने का अनुमान है। हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े आने बाकी है। शूजिट सरकार की यह फिल्म देशभर में 1683 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिल्म को जिस तरह से माउथ पब्लिसिटी मिल रही है उससे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः- इन पांच बातों के लिए जरूर देखें 'ऑक्टोबर'
ऑक्टोबर फिल्म की कुल लागत 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस फिल्म को हिट होने के लिए 70 करोड़ रुपये कमाने होंगे। वरुण धवन की लोकप्रियता और शूजित सरकार का भरोसा देखते हुए ये आंकड़ा कोई मुश्किल काम नहीं लगता। इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।
ऑक्टोबर फिल्म का एक और मूवी रिव्यू पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस फिल्म की तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट में लिखा, 'ऑक्टोबर फिल्म, एक पुष्प हरश्रंगार का, जेंटल, सॉफ्ट, श्रीकृष्ण इसे पारिजात कहते थे, बंगाल में शिउली कहा जाता है। एक ऐसा अनोखा पेड़ जो फूलों के फल बनने का इंतजार नहीं करता। चांदनी रात में चमकता है, सुबह होने से पहले झड़ जाता है।'