रणबीर कपूर के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। इसका नजारा हाल ही में आईफा में देखने को मिला है। आईफा 2019 हो चुके हैं। इसका प्रसारण 20 अक्टूबर को कलर्स को छोटे पर्दे पर किया जाएगा। ऐसे में आईफा का प्रोमो वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
प्रोमो वीडियो में एक्टर आयुष्मार खुराना सेलेब्स के साथ एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले आयुष्मान खुराना से पूछते हैं कि अगर वे किसी एक सेलिब्रिटी को बिग बॉस के घर में देखना चाहें तो वह कौन होगा। इस पर विक्की, रणवीर सिंह का नाम लेते हैं और कहते हैं कि वे देखना चाहते हैं कि रणवीर को ये घर आखिर कैसे रोकने की कोशिश करता है।
इसके बाद आयुष्मान एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि वह एख ऐसे सेलेब्स का नाम बताए जिसको वह तौलिए में देखना चाहती हैं। इस पर नुसरत थोड़ा शरमाने लगती है।