बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पूरी दुनिया में अपने अभिनय और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख के चाहने वाले की कोई कमी नहीं है और उनके फैंस भी पूरी दुनिया में हैं। वो लोगों में कितने लोकप्रिय और उनके चहिते हैं, इसकी सबूत अशोका यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने दी है। अश्विनी ने अपने साथ हुई एक घटना को शेयर करते हुए कहा कि सिर्फ मैं भारत से हूं, जहां के रहने वाले शाहरुख खान भी हैं एक मिस्र के एक ट्रैवल एजेंट ने मुझपर भरोसा कर लिया और मुरी बुकिंग कर दी। बुकिंग करते समय एजेंट ने कहा कि शाहरुख खान के लिए वह कुछ भी कर सकता है और यही कारण है कि वह यह बुकिंग कर रहा है। एजेंट ने प्रोफेसर से कहा कि वह बुकिंग कर दे रहा है, वे पैसे उसे बाद में दे देगी। शाहरुख खान के लिए एजेंट का यह प्यार देखकर शाहरुख खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट किए। हर फैंस ने अपने-अपने अंदाज में शाहरुख खान को याद किया।
प्रोफेसर नहीं कर पा रही थी बुकिंग
इस मामले में प्रोफेसर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। प्रोफेसर के मुताबिक, जब वह मिस्र के लिए एक बुकिंग कर रही थी जब उसका पेमेंट नहीं हो पा रहा था। कई बार कोशिश करने के बावजूद भी प्रोफेसर अपनी बुकिंग करने में नकामयाब रही। इसके बाद उसने मिस्र के एक ट्रैवल एजेंट को संपर्क किया और पूरी बात बताई। इस पर एजेंट ने कहा कि वह उनका बुकिंग कर देगा क्योंकि वह उसी देश की रहने वाली हैं जिस देश से शाहरुख खान हैं। उसने यह भी कहा कि वह प्रोफेसर पर भरोसा करता है इसलिए वह बुकिंग अभी कर दे रहा है और इसके पैसे वे बाद में भी दे सकती हैं। ट्रैवल एजेंट ने यह भी कहा कि ये कहीं और की बात होते तो वे खुद पैसे देकर बुकिंग नहीं करता, लेकिन आप भारत से हैं आप शाहरुख खान के देश से हैं इसलिए आपके लिए मैनें यह किया है। उसने शाहरुख खान के लिए कुछ भी करने की बात भी कही है।
शाहरुख खान के फैंस कुछ ऐसे याद किया किंग खान को
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद किंग खान के फैंस ने उन्हें खूब याद किया और अपनी यादें शेयर किया। इस पर एक यूजर ने बताया, ‘अर्जेंटीना में मैट्रो ट्रेन से आने-जाने के दौरान कई मौकों पर जब भी मेरे फोन की स्क्रीन पर यूट्यूब पर शाहरुख खान नजर आ रहे होते थे, तो लोग पूछते थे कि क्या वे मिस्टर खान हैं? यह वाकई में गर्व की बात है।’ एक और यूजर लिखता है, ‘फ्रांस में मेरे एक मित्र हैं। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं भारत से हूं, तो वे बहुत एक्साइटेड हो गए। हम सिर्फ शाहरुख खान को जानते हैं। उन्हें ‘छम्मक छल्लो’ गाना बहुत पसंद है, पर वे इसे जरा भी नहीं समझते।’