सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के अफेयर से हर कोई रूबरू है। दोनों खुल्म खुल्ला एक दूसरे के इश्क में गिरफ्तार थे। लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ अपने ब्रेकअप के कारण दुखी नजर आईं। अब नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप पर पहली बार हिमांश कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हिमांश ने खुलकर इस बारे में अपनी बात रखी है।
डीएनए की खबर के अनुसार हिमांश ने कहा सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने टूटे रिश्ते पर कहा है कि हमारा ब्रेकअप अग्ली (बुरा) नहीं था। खासकर मेरी तरफ से तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन जब ये बात सामने आने लगी तब तक सब जरुर बुरा हो गया।वह वक्त मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय था। आज सब कुछ ठीक जरुर हो गया है।
एक वक्त ऐसा था जब पूरा सोशल मीडिया मेरे ही पीछे पड़ गया था। साल 2018 के लास्ट में हम दोनों के रिश्ते की टूटने की शुरुआत हो चुकी थी। नेहा ने सब कुछ सोशल मीडिया पर लिख दिया था। उस वक्त कोई भी सच्चाई जानना नहीं चाहता था। इस सबके बीच में विलेन बन गया था। वह सब मुझे पूरी तरह से मासूस कर देने वाला था।
मैं उससे कभी नहीं पूछा वह ये सब क्या कर रही है। मुझे लेकिन बहुत दुख हुआ। नेहा रिश्ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहती थी। मैंने कभी रिश्ते को तोड़ने की बात नहीं कही। नेहा इसको आगे ले जाना नहीं चाहती थी तो हमने आपसी सहमति से इसको खत्म कर लिया। नेहा ने ब्रेकअप के बाद हिमांश को लेकर काफी कुछ लिखा था।