बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो बड़े पर्दे पर 30 अगस्त को रिलीज हो गई है। साहो को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 24 लाख की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म के कास्ट को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में नील नितिन मुकेश को लेकर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया और एक्टर ने इनकी क्लास लगा दी।
एक ट्विटर यूजर अंकुर पाठक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये साल 2019 है और प्रोड्यूसर अभी भी नील नितिन मुकेश को फिल्म में काम करने के लिए पैसा दे रहे हैं। मुझे जवाब चाहिए।' आगे अंकुर ने साहो का हैशटैग यूज किया है।
इस ट्वीट पर नील नितिन मुकेश ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'वैसे पाठक जी, आप कौन है पता नहीं और जानना भी नहीं चाहता। मगर क्या ये आपका तरीका है अटेंशन पाने का। मैं 12 साल से बिना गॉडफादर के सर्वाइव कर रहा हूं और करता रहूंगा।'
नील नितिन मुकेश का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस जवाब की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को भी काफी पसंद कर रहे हैं। नील नितिन मुकेश के किए गए इस ट्वीट को लोग रीट्वीट भी कर रहे हैं।
बता दें साहो फिल्म सुजीत ने डायरेक्टर की है। फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 24 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म एक नहीं बल्कि चार भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज की गई है। फिल्म एक्शन-थ्रिलर है। जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर नजर आने वाले हैं।