अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर के बाद बड़ा बयान दे दिया है। शम्स ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई रिया चक्रवर्ती जैसे कई लोग हैं, जो दूसरों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। शम्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''ब्लैकमेल चाहे पर्सनली हो या फिर मीडिया या ट्विटर के द्वारा, यहां पर बहुत सारे रिया चक्रवर्ती जैसे लोग हैं जो ब्लैकमेल कर लोगों की मेहनत और इज्जत पर पानी फेर देना चाहते हैं। पैसा और सब कुछ हड़प कर लेना चाहते हैं।''
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नवाजुद्दीन के परिवार में भी विवाद चल रहा है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक की मांग की थी। इसके बाद सिद्दीकी परिवार ने आलिया पर जबरन परेशान करने और पैसों की मांग करने का आरोप लगाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि शम्स ने रिया चक्रवर्ती का उदाहरण देते हुए अपनी भाभी पर निशाना साधने की कोशिश की है।
शम्स सिद्दीकी ने की भाभी पर निशाना साधने की कोशिश
इसके बाद उन्होंने रिया चक्रवर्ती की एक खबर शेयर करते हुए लिखा- मैं व्यक्तिगत तौर पर महसूस करता हूं कि मास्टरमाइंड तो होते हैं ही हैं इन सबके पीछे.. मैं पहले दिन से ही इस दिशा में बोल रहा था, क्योंकि हम भी उसी परेशानी से गुजर रहे हैं। बता दें कि पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की नोटिस भेजी है। नवाजुद्दीन ने भी इसका जवाब दे दिया है।
आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर लगाया था ये आरोप
दोनों में जारी इस खींचतान के बीच पत्नी आलिया सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि नवाजुद्दीन के भाई ने उन्हें थप्पड़ मारा था। इससे पहले आलिया अपने पति नवाजुद्दीन के कई लड़कियों से संबंधों का खुलासा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि नवाज बच्चों पर ध्यान नहीं देते थे, उनका रवैया बेहद खराब था और मारपीट भी करते थे। अब उन्होंने नवाजुद्दीन के भाइयों पर निशाना साधा।