स्वरा भास्कर पर हाल ही में फिल्म निर्माता अशोक पंडित पर फोटो को लेकर कमेंट किया था जिसका करारा जवाब एक्ट्रेस ने दिया है। अशोक ने 20 मई को ट्विटर पर स्वरा का एक अखबार कटआउट पोस्ट किया था जिसमें उन्हें भगवा पहने देखा जा सकता है। इसी पर स्वरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जो कटआउट अशोक के द्वारा शेयर किया गया है वह स्वरा के हालिया साक्षात्कार से था जिसके लिए प्रकाशन ने उनकी उस विशेष तस्वीर का इस्तेमाल किया था।अशोक पंडित ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि स्वरा की भगवा में घर वापसी, अभी तो एग्जिटपोल 2019 का ही रिजल्ट आया है। आगे-आगे देखिये क्या होता है?
इस ट्वीट पर स्वरा भड़क गई हैं। उन्होंने अशोक को कड़ा रूख अपनाते हुए जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मि पंडित जितना आप डिज़र्व नहीं करते उससे ज्यादा सम्मान के साथ बता दूँ कि न आप और न ही आपके आतंकी गोडसे से प्यार करने वाले दोस्त केसरिया रंग के मालिक हैं। अपनी नफरत छिपाने के लिए इसका दुरुपयोग करने की कितनी भी कोशिश करें। आप इस तथ्य से नहीं निपट सकते हैं कि हिंदू आपकी राजनीति को नफरत की राजनीति कहते हैं। इसका सामना करें।
स्वरा के इस ट्वीट से उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता है। वहीं, स्वरा की बात की जाए तो एक्ट्रेस सामाजिक और राजनीति हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं।स्वरा को आखिरी बार ‘वीरे दी वेडिंग’ में देखा गया था।