रेस 3 के गाने 'हीरिये' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जैकलीन लग रही हैं सुपर हॉट!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 17, 2018 12:07 IST2018-05-17T12:07:29+5:302018-05-17T12:07:29+5:30

Race 3 Trailer रिलीज़ होने के दो दिनों के बाद रेस 3 के गाने 'हीरिये' का फर्स्ट लुक आउट हुआ है जिसमें कवर पर जैकलीन फर्नांडिज़ छाई हुई हैं. उनका लुक बेहद ही सेंसेशनल लग रहा है.

Movie Race 3 Song Hiriye First Look Out Featuring Jacqueline Fernandez, Salman Khan | रेस 3 के गाने 'हीरिये' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जैकलीन लग रही हैं सुपर हॉट!

Song Hiriye First Look Movie Race 3

मुंबई, 17 मई: रेस 3 के ट्रेलर को मिल रहे पॉज़िटिव रिस्पॉन्स के बाद अब फील के एक गाने 'हीरिये' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इस पोस्टर में जैकलीन गज़ब की खूबसूरत लग रही हैं. पोस्टर के अनुसार अगले दो दिनों में इस गाने को रिलीज़ किया जायेगा। इस गाने में डीप मोनी और नेहा भसीन ने अपने आवाज़ दी हैं और मीत ब्रदर ने इसे कम्पोज़ किया है. इस गाने का फिल्मांकन सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज़ पर किया गया है. 

इस गाने में जैकलीन पोल डांस करती नज़र आएँगी। हाल ही में उनके पोल डांस का वीडियो बेहद चर्चित हुआ था. इस गाने की हलकी सी झलक फील के ट्रेलर में भी दिखा था जो शायद किसी ने ध्यान से नहीं देखा. फिर से देखिये रेस 3 का ट्रेलर और खोजिये कहाँ है जैकलीन का वो पोल डांस जो अभी से है चर्चा का विषय।  

English summary :
Movie Race 3 Song Hiriye First Look Featuring Jacqueline Fernandez, Salman Khan is out. Race 3 Movie Trailer has just out two days back on 15th May 2018. The Movie also Stars Anil Kapoor, Daisy Shah etc.


Web Title: Movie Race 3 Song Hiriye First Look Out Featuring Jacqueline Fernandez, Salman Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे