बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' (Motichoor Chaknachoor) ने पहले दिन शानदार कमाई के आंकड़े को छू लिया है। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म छोटे शहर के मध्यवर्गीय परिवारों की जिंदगी पर आधारित कॉमेडी फिल्म है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार इस तरह की रोमांटिक फिल्म करते हुए नजर आए हैं। साथ नवाज पहली बार अथिया के साथ पर्दा भी शेयर करते नजर आए हैं। फिल्म की पांच दिनों की कमाई पेश कर दी गई है।
फिल्म पर्दे पर औसतन कमाई कर रही है। छोटे मध्यमवर्ग परिवार की जिंदगी पर फिल्म आधारित है। फिल्म ने चार दिन में ठीक ठीक कमाई की है।फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ने पांचवें दिन केवल 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया होगा। 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' फिल्म ने सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ने अब तक 19 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई की है।
फिल्म की कहानी
फिल्म का टाइटल ही फिल्म के बारे में लगभग बहुत कुछ बता रहा है।फिल्म में पुष्पिंदर (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ) और एनी उर्फ अनीता(अथिया शेट्टी) की शादी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि एनी अपनी शादी के लिए कई लड़कों को देख चुकी है। ऐनी शादी इसलिए करना चाहती ताकि विदेश में जा सके और फोटो क्लिक करवा कर अपने दोस्तों को दिखा सके और सोशल मीडिया पर डाल सके। यही कारण है कि एनी विदेशी लड़के से शादी करना चाहती है। पुष्पिंदर 36 साल का एक कुवांरा लड़का है वह दुबई से लौटता है और किसी भी कीमत पर अपनी शादी करना चाहता है।
जब एनी को पता चलता है कि पुष्पिंदर विदेश से लौटा है तो वह उसको प्यार के जाल में फंसाती है ताकि खुद भी दुबई जा सके। इसके बाद एनी र पुष्पिंदर की शादी हो जाती है। लेकिन शीधा साधा पुष्पिंदर ये नहीं जानता कि एनी ने झूठ बोलकर उससे शादी की है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुष्पिंदर को दुबई में नौकरी से निकाल दिया जाता है। अब एनी विदेश कैसे जाएगी क्या इसके साथ ही वह पुष्पिंदर को छोड़ देगी । इन सब सवालों के लिए आपको फिल्म थिएटर में देखनी होगी।