Highlightsविराट कोहली की जर्सी 40 लाख रुपये की बड़ी रकम में नीलाम हुईकोहली के दस्ताने की भी नीलामी 28 लाख रुपये में हुईनीलामी आयोजन में एमएस धोनी का बल्ला 13 लाख रुपये में बिका
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने हाल ही में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए एक नीलामी का आयोजन किया था। इस नीलामी मे राहुल और अथिया ने 1.93 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जुटाई है। नीलामी से मिले पैसों का उपयोग बौद्धिक रूप से अक्षम और सुनने में असमर्थ बच्चों की मदद के लिए किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस नीलामी में विराट कोहली की जर्सी सबसे महंगी बिकी। भारत के पूर्व कप्तान और स्टॉर बल्लेबाज विराट कोहली की 40 लाख रुपये की बड़ी रकम में नीलाम हुई। कोहली के दस्ताने की भी नीलामी 28 लाख रुपये में हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा का बल्ला 24 लाख रुपये में नीलाम हुआ। वह भारत की टेस्ट और वनडे टीमों के वर्तमान कप्तान हैं।
इस नीलामी आयोजन में एमएस धोनी का बल्ला 13 लाख रुपये में बिका। राहुल द्रविड़ की जर्सी और केएल राहुल का बल्ला 11-11 लाख रुपये में नीलाम हुए। बच्चों की मदद के लिए किए जा रहे इस नेक काम में राहुल और अथिया का समर्थन करने के लिए कई अन्य क्रिकेटर भी आगे आए।
बता दें कि राहुल टी20 विश्व कप 2024 में भारत की टीम का हिस्सा नहीं थे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती। प्रोफेशनल मोर्चे पर केएल राहुल की नजरें अब टेस्ट टीम में वापसी पर हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर के कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज के भविष्य को लेकर भी चर्चा जारी है।
कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी आगामी मेगा नीलामी में राहुल को हटाने और कप्तानी के नए चेहरे की तलाश करने का फैसला कर सकती है। फिलहाल राहुल को दलीप ट्रॉफी के लिए टीम ए में नामित किया गया है और वह टूर्नामेंट के पहले दौर में शुबमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे।
सितंबर में भारत दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। इसके बाद टेस्ट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी, जिसमें पांच टेस्ट शामिल हैं। राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है।