छोटे पर्दे पर एक नया शो अनुपमा फैंस से रूबरू होने वाला है। लॉकडाउन के कारण अनुपमा पर ब्रेक लग गया था। राजन शाही के इस शो से मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा टीवी डेब्यू कर रही हैं। खबर के अनुसार मदालसा एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को शो में रिप्लेस कर रही हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने अपनी बात भी रखी है।
मदालसा ने अदिति को रिप्लेस करने पर कहा है कि लोग मुझे कव्या के रूप में जानेंगे अदिति के रूप में नहीं। सीरियल के सीन्स को फिर से शूट किया गया है जो अदिति ने शूट किए थे। ये सीन्स अदिति के लॉकडाउन के पहले शूट हुए थे। लेकिन अब हेल्थ इशू बताकर अदिति ने शो छोड़ दिया है।
इसलिए टेक्निकली देखें तो ये रिप्लेसमेंट नहीं है क्योंकि लोग मुझे ही स्क्रीन पर काव्या के रोल में देखेंगे।अभी तक शो ऑनएयर नहीं हुआ है ना ही ये कैरेक्टर। तो ये पूरी तरह से नया किरदार है मेरे लिए भी और लोगों के लिए भी।
अनुपमा को लेकर एक्ट्रेस ने कहा है कि ये सब प्लान एक दम से हुआ है। मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं क्योंकि मैं हमेशा से ही राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी। ऐसे में जब मुझे शो का ऑफर मिला तो मैंने तुरंत हा कर दी थी। दरअस अदिति गुप्ता को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी थी, यही कारण है कि अदिति ने शो भी छोड़ दिया है।