एक्टर मिलिंद सोमन से भला कौन रूबरू नहीं है। मिलिंग अपनी फिटनेस के कारण फैंस के बीच जाने जाते हैं। मिलिंद ने अपने किरयर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी, और वह देखते ही देखते सुपरमॉडल बन गए थे। अब अपनी फिटनेस के लिए के मशहूर मिलिंद सोमन आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के विडियो शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में मिलिंद ने एक पुरानी और विवादित फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।इसमें वह सुपरमॉडल मधु सप्रे के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर फैंस काफी हैरान हैं।
मिलिंद सोमन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मधु सप्रे के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'यह 25 साल पुरानी तस्वीर है, मुझे लगता है कि उस समय न सोशल मीडिया न इंटरनेट था। अगर आज के समय में यह रिलीज हुआ होता तो क्या रिऐक्शन होता।'
मिलिंद सोमन कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 54 वर्षीय मिलिंद सोमन ने 28 साल अंकिता कुंअर के साथ 2018 में शादी की थी। मिलिंद अपनी शादी के बाद से खासतौर पर सुर्खियों में बने हुए हैं।