भारत नस्लवाद से पीड़ित है, बोलीं मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता- अगर आप पूर्वोत्तर से हैं तो मेडल लाने पर ही भारतीय बन सकते हैं

By अनिल शर्मा | Published: July 28, 2021 11:05 AM2021-07-28T11:05:18+5:302021-07-28T12:12:43+5:30

इंस्टाग्राम पर अंकिता ने ये पोस्ट टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के जीत के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आने के बाद साझा की।

Milind Soman wife Ankita konwar said on racism If you are Northeast you can become an Indian only if you bring a medal | भारत नस्लवाद से पीड़ित है, बोलीं मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता- अगर आप पूर्वोत्तर से हैं तो मेडल लाने पर ही भारतीय बन सकते हैं

भारत नस्लवाद से पीड़ित है, बोलीं मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता- अगर आप पूर्वोत्तर से हैं तो मेडल लाने पर ही भारतीय बन सकते हैं

Highlightsपूर्वोत्तर भारत को लेकर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर का पोस्ट हुआ वायरलअंकिता ने पूर्वोत्तर के लोगों के साथ व्यवहार पर अपनी राय जाहिर की हैअंकिता ने कहा है कि पूर्वोत्तर के लोग मेडल जीतने पर ही भारतीय बनते हैं..

अभिनेता मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट और तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती हैं। अंकिता कोंवर पूर्वोत्तर भारत से ताल्लुक रखती हैं और इस बीच उन्होंने इसी मुद्दे को उठाया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल अंकिता ने भारत को नस्लवाद से पीड़ित बताते हुए कहा है कि अगर आप देश के लिए मेडल लाते हैं तभी आप भारतीय बन सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर अंकिता ने ये पोस्ट टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के जीत के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आने के बाद साझा की। दरअसल पूर्वोत्तर भारत को देश से कटा हुआ माना जाता है और वहां की लड़कियों को चाइनीज सहित चिंकी नाम से संबोधित किया जाता है। लेकिन मीराबाई चानू के मेडल जीतने पर देशभर से उन्हें बधाइयां मिलीं। लोगों ने उन्हें देश की बेटी होने पर गर्व जताया। इसी दोहरे रवैये को लेकर अंकिता ने पोस्ट में पाखंडी शब्द का इस्तेमाल किया है।

अंकित कोंवर ने लिखा- 'अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें। वरना आपको चिंकी, चाइनीज, नेपाली या अब एक नया एडिशन कोरोना के नाम से जाना जाता है। भारत में सिर्फ जातिवाद ही नहीं, नस्लवाद भी है। अपने अनुभव से कह रही हूं #Hypocrites'। अंकिता का ये पोस्ट खूब साझा किया जा रहा है। वहीं एक यूजर ने अपने कमेंट में मिसेज मिलिंद कहकर संबोधित किया तो वे काफी नाराज हो गईं। यूजर ने लिखा- कम से कम मिसेज मिलिंद से तो ऐसी उम्मीद नहीं थी। इस पर अंकिता ने कहा, मैं अंकिता कोंवर हूं।

 

Web Title: Milind Soman wife Ankita konwar said on racism If you are Northeast you can become an Indian only if you bring a medal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे