मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कुंवर अपने खास अंदाज के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। दोनों फैंस के बीच फिटनेस का एक खास मैसेज भी देते हैं। दोनों आए दिन साथ की रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं। ये फोटो फैंस के बीच छा भी जाती हैं। फैंस को इतना तो पता हो ही गया है कि दोनों को घूमने का जमकर शौक है। इन दिनों कपल यूरोप ट्रिप पर है और अपनी दिलकश फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अंकिता और मिलिंद अपनी छुट्टियों का जमकर मजे ले रहे हैं। इसका नजारा पेश करने के लिए हाल ही में एक फोटो पेश की है। ये फोटो काफी रोमांटिक है। इसमें दोनों का बहुत ही प्यार भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। फोटो में अंकिता काफी सुंदर लग रही हैं तो वहीं मिलिंद भी हैंडसम लग रहे हैं।
दोनों पानी में खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों के चेहरे पर हल्की हंसी और दोनों एक दूसरे की आँखो में देख रहे हैं। वहीं, एक फोटो अंकिता ने शेयर की है जिसमें वह पोज देती नजर आ रही हैं, इस फोटो में भी वह पानी में भी खड़ी नजर रही हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया पर खुश हुए थे दोनों
मिलिंद और अंकिता की डेटिंग शुरू हुई तो सोशल मीडिया पर ये कपल छा गया। उस दौरान मीडिया में खबरें आने लगीं कि दोनों की उम्र में दोगुने का अंतर है। मिलिंद ने इस पर बात करते हुए कहा कि वे इन सब खबरों से परेशान नहीं होतेस वे इन्हें मनोरंजन के तौर पर लेते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे ये सब चीजें परेशान नहीं बल्कि खुशी देती हैं। मुझे खुशी देती हैं कि लोगों को हमारी लवस्टोरी में इतना इंट्रेस्ट है।