तनुश्री दत्ता ने द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप के बाद से एक के बाद एक नया खुलासा #Metoo के जरिए किए जा रहे हैं। निर्देशक विकास बहल, वरुण ग्रोवर, आलोक नाथ समेत कई सेलेब इसके लपेटे में आ गए हैं।
इस मुद्दे पर बयान देने से बचने वाले अमिताभ बच्चन के परिवार से पहली बार इस पर बयान दिया गया है। बॉलीवुड के बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इवेंट के दौरान #MeToo कैंपेन पर बड़ा बयान दिया है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने #MeToo पर बात करते हुए कहा है कि, उन्हें उम्मीद है कि यह मूमेंट लगातार जारी रहेगा।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मैंने हमेशा अपनी बात रखी है। पहले भी मैं इस बारे में बोलती रही हूं और आज भी मैं बोल रही हूं और भविष्य में भी मैं ऐसे मुद्दों को उठाती रहूंगी। अगर बात की जाए महिलाओं के आवाज उठाने की और अपनी कहानी सुनाने की तो यह नई बात नहीं है।
यह काफी समय से हो रहा है लेकिन उस समय बहुत कम महिलाएं बोलती थीं। मुझे खुशी है कि आज कई सारी महिलाएं इसके बारे में बात कर रही हैं। मुझे उम्मीद है ये मूमेंट आगे बढ़ेंगा और महिलाएं अपनी बात रख पाएंगी। वहीं, तुनश्री दत्ता के आरोपों पर जब मीडिया ने बिग बी से जवाब मांगना चाहा था तो उन्होंने ये नहीं दिया था।