Watch Matka Teaser: वरुण तेज की फिल्म मटका का टीजर जारी हो गया है और टीजर में फुल एक्शन नजर आ रहा है। फिल्म 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत के बीच की कहानी है। 1 मिनट 51 सेकंड के टीजर में आपको एक्शन के साथ ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म मटका में आपको हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही का डांस नंबर भी देखने को मिलेगा। फिल्म मटका 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में वरूण तेज वासु के किरदार में हैं, और मीनाक्षी चौधरी सुजाता के किरदार में हैं, वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही सोफिया की भूमिका में हैं।
Matka Teaser Out: एक्शन से भरपूर वरुण तेज की 'मटका', नोरा फतेही का डांस...
By संदीप दाहिमा | Updated: October 30, 2024 14:13 IST