लाइव न्यूज़ :

रजनीकांत से मिलने के लिए 55 दिनों तक पैदल चल उत्तराखंड पहुंचा शख्स, मुलाकात के बाद अभिनेता ने ऐसे की प्रशंसक की मदद

By अनिल शर्मा | Updated: August 16, 2023 10:51 IST

शनिवार को रजनीकांत ने बद्रीनाथ का दर्शन किया। यहां बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बीकेटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब उन्हें मंदिर में प्रवेश कराया गया तो समिति के अधिकारी और बाहर मौजूद श्रद्धालु सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे।

Open in App
ठळक मुद्देसुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हैं।रजनीकांत अपनी हालिया रिलीज फिल्म जेलर से एक दिन पहले यानी 9 अगस्त को हिमालय की यात्रा पर निकल गए थे।रजनी की मुलाकात एक ऐसे युवक से भी हुई जो उनसे मिलने के लिए चेन्नई से लगभग 55 दिनों तक पैदल चला।

सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत अपनी हालिया रिलीज फिल्म जेलर से एक दिन पहले यानी 9 अगस्त को हिमालय की यात्रा पर निकल गए। इस दौरान वह एक ऐसे प्रशंसक से भी मिले जिसने उनसे मिलने के लिए चेन्नई से उत्तराखंड की 55 दिनों तक पैदल यात्रा की।

रजनीकांत की इस यात्रा के कई पड़ाव रहे। वह ऋषिकेश, बद्रीनाथ, द्वारका और बाबाजी गुफा जैसी जगहों पर गए और वहां के साधु संतों से मिले और ध्यान भी लगाया। बताया जा रहा है कि रजनीकांत सबसे पहले स्वामी दयानंद सरस्वती आश्रम गए और गुरुओं से आशीर्वाद लिया। वहां आध्यात्मिक भाषणों से तिर होने के बाद अपने मन की भी कुछ विचार सुनाए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहा है।

दयानंद सरस्वती आश्रम के बाद रजनी बद्रीनाथ मंदिर की यात्रा पर निकल गए। यहां पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ। व्यास गुफा जाने के बाद, उन्होंने महावतार बाबाजी गुफा तक पहुंचने के लिए लगभग दो घंटे से अधिक की पैदल यात्रा की, जहां उन्होंने ध्यान लगाया। 

 यहां रजनी की मुलाकात एक ऐसे युवक से भी हुई जो उनसे मिलने के लिए चेन्नई से लगभग 55 दिनों तक पैदल चला। उन्होंने उसकी आर्थिक मदद भी की। जब वह ठंड के मौसम में एक पेड़ के नीचे सो रहा था तो रजनीकांत ने उसे एक संन्यासी के साथ एक छोटी सी जगह में जाने में मदद की।

शनिवार को रजनीकांत ने बद्रीनाथ का दर्शन किया। यहां बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बीकेटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब उन्हें मंदिर में प्रवेश कराया गया तो समिति के अधिकारी और बाहर मौजूद श्रद्धालु सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे।

मंदिर के अंदर पूजा करने के बाद, पुजारियों ने उन्हें तुलसी के पत्तों की एक माला और कुछ प्रसाद दिया। वह स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए और मंदिर के मुख्य पुजारी (रावल) ईश्वरी प्रसाद नमनुदिरी से मुलाकात की। जब वह बीकेटीसी के अधिकारियों और पुजारियों के साथ मंदिर के बाहर निकले, तो अभिनेता कुछ देर के लिए मुख्य द्वार के बाहर खड़े हुए और जयकार कर रही भीड़ की ओर हाथ हिलाया।

गौरतलब है कि रजनीकांत की पहली फिल्म अपूर्व रागम 49 साल पहले 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। उनकी हालिया रिलीज जेलर है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के वक्त तमिलनाडु में एक हफ्ते तक सभी सिनेमाघरों के टिकट बुक हो चुके थे। गौरतलब है कि रजनीकांत को साउथ में ईश्वर की तरह पूजा जाता है। जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती हैं, लोग उनके पोस्टर को दूध से नहलाते हैं। बात करें जेलर की तो इसने महज पांच दिनों में दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

टॅग्स :रजनीकांतउत्तराखण्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारतडोनाल्ड ट्रंप को मंडुए की रोटी या बिस्कुट खाते हुए नहीं देखूंगा, तब तक बूढ़ा नहीं होउंगा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-मैदान नहीं छोड़ेंगे

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया