कंगना रणावत ने पुलवामा अटैक की दु:खद घटना के बाद अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी को कैंसल कर दिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. की कमाई की है. कंगना के इस फैसले पर मेजर सुरेंद्र पुनिया काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''कंगना,सलाम. आपकी इस पहल ने बताया कि सैनिक/उसके परिवार का दर्द सिर्फ उनका ही नहीं, पूरे देश का दर्द है! वरना इन हालात में भी देश में ऐसे बहुत से बिके, बेशर्म, जोकर हैं जो पाकिस्तानी दूतावास में जिहादियों के साथ बिरयानी खाकर मुजरा करने को तैयार हैं.''
ऐक्ट्रेस कंगना ने भी इस दुखद घटना के बाद अपनी हालिया रिलीज फिल्म की सक्सेस पार्टी को कैंसल कर दिया। कंगना के इस फैसले से मेजर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।