बिग बॉस 13 के फिनाले में अब महज 3 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी प्रतियोगी जान लगाते नजर आ रहे हैं। सभी अंत में आकर अब शो को जीतना ही चाहते हैं। अब में केवल सात कंटेस्टेंट बचे हैं। ऐसे में का फाइनल 15 फरवरी को होने वाला है। फैंस शो के फाइनल में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए काफी एक्साइटेंड हैं।
इस बार फिनाले के लिए 10 से 12 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की जा रही है।माना जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ असीम रियाज (Asim Riaz) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) फिनाले की रेस में साथ होंगे। बिग बॉस 13 अब तक का सबसे ही हिट सीजन रहा है।
एक तरफ लोग ये जानने में लगे हैं कि 13वें सीजन का विनर कौन होगा तो वहीं दूसरी ओर फिनाले को लेकर कुछ न कुछ नया ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। फिनाले की रात मेकर्स दर्शकों को झटका देने वाले हैं। अबकी बार एक अलग तरीके से विनर को चुना जाएगा। खबर के अनुसार फिनाहे के दिन लाइव वोटिंग की जाएगी जिसके आधार पर बिग बॉस का विनर चुना जाएगा।
जो गेम चेंजर साबित होगा। शुरु ही कहा जा रहा है कि शो में सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया जा रहा है ऐसे में हो सकता है कि अपनी इमेज को साफ करने के लिए ही मेकर्स ने लाइव वोटिंग करवाने का फैसला लिया है।
बिग बॉस 13 में अब सात खिलाड़ी रह गए हैं, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला , रश्मि देसाई , आरती सिंह , आसिम रियाज , पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा शामिल हैं। इस हफ्ते बिग बॉस 13 के विनर का नाम सबके सामने आ जाएगा।