निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा आप पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस से जमकर वाहवाही मिली है। फिल्म रिलीज से ही सुर्खियों में है।फिल्म के रिलीज को लेकर काफी बवाल हुआ है। फिल्म ने पहले दिन करीब 75 लाख की कमाई कर ली है। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा को देखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी सिनेमाघर पहुंचे थे।
शिकारा फिल्म को देखने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी की वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी फूट फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने शेयर किया है।
विधु विनोद चोपड़ा के द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो शिकारा की स्पेशल स्क्रीनिंग का है। जहां लाल कृष्ण आडवाणी रोते हुए देख सकते हैं। वीडियो में देख सकते हैं की आडवाणी को रोता देख विधु उनके पास जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि श्री लाल कृष्ण आडवाणी 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे।हम फिल्म के प्रति आपके आशीर्वाद औरआपकी सद्भावना को पाकर काफी खुश हुए।
फिल्म की कहानी शिव और शांति के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है जो कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एक सीधा साधा जीवन बीता रहे होते हैं। लेकिन इन दोनों के लाइफ में उस वक्त भूचाल मचता है जब इन्हें कश्मीर घाटी से बाहर अपना आशियाना छोड़कर रिफ्यूजी कैंप में जाना पड़ता है।