'शिकारा' पर लोगों की नाराजगी पर विधु विनोद का फूटा गुस्सा, कहा-लोग कहते हैं कि मैंने कश्मीरी पंडितों का दर्द कम किया है, ये लोग गधे हैं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 13, 2020 11:05 AM2020-02-13T11:05:57+5:302020-02-13T11:06:13+5:30

फिल्म शिकारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म पर्दे पर भी ठीक ठाक ही कमाई कर रही है। फिल्म  शिकारा ने छह दिनों ने 50 लाख कमा लिए हैं।

Vidhu Vinod Chopra: 3 Idiots earned 33 crores on first day&we knew first day of #Shikara will be 30 lakh | 'शिकारा' पर लोगों की नाराजगी पर विधु विनोद का फूटा गुस्सा, कहा-लोग कहते हैं कि मैंने कश्मीरी पंडितों का दर्द कम किया है, ये लोग गधे हैं

'शिकारा' पर लोगों की नाराजगी पर विधु विनोद का फूटा गुस्सा, कहा-लोग कहते हैं कि मैंने कश्मीरी पंडितों का दर्द कम किया है, ये लोग गधे हैं

Highlightsकश्मीरी पंडितो के दर्द को पेश  करती फिल्म शिकारा पर्दे पर रिलीज हो गई है इस फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस से जमकर वाहवाही मिली है

कश्मीरी पंडितो के दर्द को पेश  करती फिल्म शिकारा पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस से जमकर वाहवाही मिली है। फिल्म रिलीज से ही सुर्खियों में है।फिल्म के रिलीज को लेकर काफी बवाल हुआ है। लेकिन फिल्म के निर्देशक की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।  एक कश्मीरी पंडित महिला ने शिकारा देखी मगर फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।

फिल्म शिकारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म पर्दे पर भी ठीक ठाक ही कमाई कर रही है। फिल्म  शिकारा ने छह दिनों ने 50 लाख कमा लिए हैं। फिल्म को क्रिटक्स से मिले जुले रिव्यू भी मिले हैं।

अब  फिल्म को लेकर फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है। विधु ने कहा है कि  3 इडियट्स ने पहले दिन 33 करोड़ कमाए और हम जानते थे कि #Sikara का पहले दिन 30 लाख का कलेक्शन होगा। मैं पहले दिन 30 लाख कलेक्शन के लिए अपनी मां की याद में एक फिल्म बनाता हूं और कुछ लोग कहते हैं कि मैंने कश्मीरी पंडितों का दर्द कम किया है। ये लोग गधे हैं।


महिला का फूटा था गुस्सा

महिला का कहना था कि  ये आपका कॉमर्शलिज्म आपको मुबारक हो। एक कश्मीरी पंडित होने के नाते मैं आपकी फिल्म को अस्वीकार करती हूं। पूरी तरह से अस्वीकार करती हूं। कहा जा रहा है कि महिला ने विधु विनोद के सामने ही कहा है कि फिल्म में कश्मीरियों के दर्द और संघर्ष को सही तरह से नहीं दिखाया गया है।

वहीं, कहा जा रहा है कि विधु विनोद ने कहा है कि हर एक सत्य के दो चहरे होते हैं। एक ही मुद्दे पर लोगों की विपरीत राय का होना लाजमी है। हम आपके लिए शिकारा का सीक्वल बनाएंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
 

Web Title: Vidhu Vinod Chopra: 3 Idiots earned 33 crores on first day&we knew first day of #Shikara will be 30 lakh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Shikaraशिकारा