बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को फैंस पर्दे पर काफी पसंद करते हैं। कृति अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने अंदाज के लिए भी जमकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में कृति हाउसफुल 4 और पानीपत में नजर आई थीं। कृति के इन रोल्स की जमकर तारीफ हुई थी। अब सोशल मीडिया पर कृति की खास फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इस फोटो में एक्ट्रेस उदास चेहरे के साथ सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। इन सबमें जिसने लोगों का सबसे ध्यान खींचा, वह एक्ट्रेस का बेबी बंप था। फोटो में कृति सेनन अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। इस तरह के अवतार में फैंस ने पहली बार कृति को देखा है।
आपको बता दें कि कृति ने ये लुक अपनी आने वाली फिल्म मिमी के लिए अपनाया है। इस फिल्म में वह एक प्रेग्नेंट महिला के रोल में नजर आने वाली हैं। कृति की ये फिल्म सरोगेसी पर आधारित होगी।कृति की यह फिल्म साल 2011 में आई नेशनल अवॉर्ड विनर 'माला आई वह्हायचय' की रीमेक है।
एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। इसके बाद वह 'दिलवाले', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुप्पी', 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत जैसी कई में दिखाई दीं