कृति सनोन इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इस दौरान उनका नया अंदाज देखने को मिला है. हाल मंे उन्होंने अपने कविता लिखने के अंदाज को जिया है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लॉकडाउन ने हर किसी को उन चीजों को करने का मौका दिया है जो बेवजह बंद किए जा रहे थे.
उनकी पहली कविता 'थम जा, ठहर जा...' इस तथ्य पर आधारित थी कि इस तेजी से भागती दुनिया का थोड़ा धीमा होना अच्छा है. इस कविता में उन्होंने लिखा था, ''भाग रहा है तू, जैसे वक्त से आगे निकल जाएगा, भीड़ में गुम होकर खुद को तनहा ही पाएगा, तो थम जा, ठहर जा...''कृति की इस कविता को फैंस ने बहुत पसंद किया है.
इसे 6 लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. यही नहीं, कृति की यह शैली अन्य बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में हाल में पृथ्वी दिवस पर आलिया भट्ट ने भी एक कविता लिखी. उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. आलिया के अलावा, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और अन्य कलाकार भी कृति से प्रेरणा ले रहे हैं. उन्होंने भी अपनी कविताओं को फैंस के साथ शेयर किया है.