लाइव न्यूज़ :

Koffee With Karan: करण जौहर को भी चुकानी पड़ी हार्दिक और केएल की गलतियों का कीमत, हॉटस्टार ने उठाया ये कदम!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 11, 2019 12:00 IST

रविवार को पहली बार क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो में पहुंचे। दोनों ने इस दौरान कई अहम खुलासे किए। जिसके बाद से वह विवादों में फंस गए हैं।

Open in App

कॉफी विद करण सीजन 6 में एक के बाद एक गेस्ट अपने निजी जीवन के पत्ते खोल चुके हैं।जिसने भी गेस्ट इस चैट शो में अब तक आए हैं उन सभी ने करण से सवालों का बेवाक तरीके से जवाब देते हुए अहम खुलासे किए हैं। ऐसे में बीते रविवार को पहली बार क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो में पहुंचे। दोनों ने इस दौरान कई अहम खुलासे किए। जिसके बाद से वह विवादों में फंस गए हैं। 

अब कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कीमत शो के होस्ट करण जौहर को चुकानी पड़ी है।  एपिसोड के विवादों में फंसने के बाद अब इसको हॉटस्टार ने हटा दिया है। इस पूरे एपिसोड के हटा दिया गया है। इसको किसके कहने पर हटाया गया है इसके बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन इतना साफ है कि विवादों में आए इस एपिसोड को फिलहाल मेकर्स ने हटा लिया है। अब अगर आप इस शो के लिए क्लिक करते हैं तो 404 शो हो रहा है।

जानें पूरा मामला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को बुधवार को एक टीवी शो में उनके द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसे लेकर भारी विरोध हो रहा था, जिसके बाद बोर्ड ने तुरंत ये कदम उठाया है। इस विवाद के बाद बोर्ड अपने खिलाड़ियों के ऐसे टीवी शो में जाने पर पाबंदी भी लगा सकता है।

'कॉफी विद करण' टीवी शो में दिए अपने सेक्सिट टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या ने यह कहते हुए माफी मांगी थी कि वह शो के नेचर से 'भावनाओं में बह गए थे।' वहीं केएल राहुल ने अब तक इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  

बीसीसीआई की संचालन संस्था कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने कहा है, 'हमने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें अपना जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।'25 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल हाल ही में फिल्मकार करण जौहर के  सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक ऐपिसोड में नजर आए थे।

हालांकि इस शो के प्रसारण के बाद अपनी टिप्पणियों पर हुए विवाद के बाद हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए माफी मांग ली थी। पंड्या ने लिखा है, 'ईमानदारी से कहूं, मैं शो के नेचर से थोड़ा बहक गया था। किसी भी तरीके से मेरा उद्देश्य किसी की भावना का अपमान करना या आहत करना नहीं था।'इस शो के दौरान पंड्या ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने को लेकर डींगे हांकी थी कि उन्होंने कहा था कि इसे लेकर उनके पैरेंट्स भी काफी खुले विचार के हैं।  शो में ये पूछे जाने पर कि उन्होंने क्लब में महिलाओं के नाम क्यों नहीं लिए, पंड्या ने कहा, 'मैं ये देखना और निहारना पसंद करता हूं कि वे (महिलाएं) कैसे चलती हैं। मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मेरे लिए ये देखना जरूरी होता है कि वे कैसे चलती हैं।'

पंड्या की शो में की गई टिप्पणियों की आलोचना के बाद से इस पर कार्रवाई के आसार तभी लगने लगे थे जब बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को पंड्या की ये टिप्पणी 'मूर्खतापूर्ण' और 'शर्मिंदगी भरी' लगी।  पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक इस विवाद के बाद बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के ऐसे गैर-क्रिकेट शो में जाने पर रोक लगा सकती है।

पंड्या इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जिसने हाल ही में 71 सालों में इस देश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है। सितंबर में यूएई में एशिया कप के दौरान लगी चोट के बाद से हार्दिक पंड्या बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया से जुड़े थे और अब वह 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के दौरान फिर से मैदान में नजर आएंगे।

टॅग्स :कॉफ़ी विद करणकरण जौहरहार्दिक पंड्याकेएल राहुल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटहार्दिक पांड्या की दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए वापसी, गिल फिटनेस के आधार पर चुने गए

क्रिकेटIndia vs South Africa 1st ODI: धोनी की नगरी में किंग कोहली गरजे?, रांची में 5 पारी, 3 शतक और 519 रन, रिकॉर्ड आप भी देखिए

क्रिकेटहार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलने के लिए फिट हैं? ऑल-राउंडर्स की वापसी की तारीख का खुलासा

क्रिकेटस्पिन के खिलाफ कभी दबदबा था और अब फेल हो रहे भारतीय खिलाड़ी?, कप्तान राहुल बोले-चिंता का विषय, मेरे पास कोई उत्तर नहीं

क्रिकेटIndia vs South Africa, 1st ODI: नंबर 4-5-6 पर कौन खेलेगा?, कप्तान राहुल और कोच गौतम के सामने गंभीर सवाल?, देखिए संभावित प्लेइंग-11

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें