पूरे देश में आज लोकसभा इलेक्शन के नतीजों को लेकर चर्चा है। किसकी सरकार आएगी और किसकी नहीं ये देखने वाली बात होगी। लोकसभा का इस साल का इलेक्शन जितना आम जनता की नजरों में रहा उतना ही बॉलीवुड के सितारों के बीच भी इस इलेक्शन की चर्चा बनी रही। हाल ही में काउंटिंग से पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने प्रधानमंत्री को एडवांस में ही बधाई दे दी है।
सरकार किसकी बनेगी किसकी नहीं। कौन सही है कौन गलत इस सभी विषयों पर इस बार बॉलीवुड में भी जमकर चर्चा रही। दो अलग-अलग गुटों में एक ऐसा गुट भी रहा जो पीएम मोदी के स्पोर्ट में है। इसी ग्रुप में शामिल कोएना मित्रा ने सोशल मीडिया पर पीएम की एक फोटो शेयर की और उन्हें एडवांस में बधाई दी है।
कोएना ने पीएम मोदी की केदारनाथ गुफा में ध्यान करने वाली फोटो शेयर की और लिखा, नरेंद्र मोदी को जीत की अग्रिम बधाई।' उसके बाद उन्होंने एक हैशटैग रखा है,’#ChowkidarKoolHai’ इसके बाद से ही ट्वीटर पर ये हैशटैग ट्रेंड होने लगा। बता दें एग्जिट पोल में भी इस बात को बताया गया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार इस साल 300 का आंकड़ा पार करेगी।
अपना सपना मनी-मनी, रोड, मुसाफिर, एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों से कोएना ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। हलांकि उनका एक्टिंग करियर कुछ ठीक नहीं रहा। लम्बे समय तक कोएना ने बड़े पर्दे से दूर बरकरार रखी। अब अपने ट्वीट्स की वजह से वो एक बार फिर चर्चा में हैं।