क्या है अथिया शेट्टी संग रिश्ता, केएल राहुल ने ट्वीट से किया बयां
By रुस्तम राणा | Updated: November 6, 2021 11:52 IST2021-11-06T11:49:48+5:302021-11-06T11:52:30+5:30
अथिया के जन्मदिन के मौके पर राहुल ने दो तस्वीरों को साझा किया है। जहां एक तस्वीर वे अथिया के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्या है अथिया शेट्टी संग रिश्ता, केएल राहुल ने ट्वीट से किया बयां
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के बीच के रिश्ते को केएल राहुल ने उनके जन्मदिन पर बयां किया है। 29 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया को उनके जन्मदिन पर केएल राहुल ने ट्वीट किया। उन्होंने एक साथ में दोनों की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की बहुत बधाई मेरी आथिया'।
Happy birthday my ❤️ @theathiyashettypic.twitter.com/CqLUbyLHrK
— K L Rahul (@klrahul11) November 5, 2021
5 नवंबर को मनाया जाता है अथिया का जन्मदिन
दरअसल, आथिया का नाम पिछले काफी समय से क्रिकेटर केएल राहुल से जुड़ता नजर आ रहा था। ऐसे में आथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने जो ट्वीट किया है उससे पूरी दुनिया को उनके और अथिया के बीच के रिश्ते के बारे में पता चल गया है। पांच नवंबर को अथिया अपना जन्मदिन मनाती है। 5 नवंबर 1992 को उनका जन्म हुआ था।
अथिया के साथ खूबसूरत तस्वीरों को किया शेयर
उनके जन्मदिन के मौके पर राहुल ने दो तस्वीरों को साझा किया है। जहां एक तस्वीर वे अथिया के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जब इसी साल इंग्लैंड दौरे में आथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ गई थीं। तब उन्होंने बीसीसीआई को ये बताया था कि अथिया उनकी गर्लफ्रैंड हैं। हालांकि पिता सुनील शेट्टी ने कहा था कि आथिया अपने भाई अहान शेट्टी के साथ इंग्लैंड गई थीं। इंग्लैंड में दोनों ने की शानदार तस्वीरें भी देखने को मिली थीं।
दोनों साथ में एक ब्रांड को करते हैं प्रमोट
बता दें कि अथिया और राहुल दोनों साथ में एक ब्रांड को भी प्रमोट करते हैं। केएल राहुल अभी आईसीसी टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। वहीं अथिया ने अब तक तीन बॉलीवुड फिल्में (हीरो, मुबारकां, मोतीचूर चकनाचूर) की हैं। जबकि एक फिल्म में आईटम सॉन्ग भी कर चुकी हैं।