यश स्टारर कन्नड फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया था। फिल्म में यश की एक्टिंग की जबदरस्त तारीफ की गई थी। अब केजीएफ चैप्टर 2 का यश का एक लुक सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
इन दिनों सोशल मीडिया में फिल्म के सेट की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें फैंस देख सकते हैं कि यश शानदार लुक में एक बार फिर से नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इस फोटो में एक्टर के बाल काफी बड़े हुए हैं और दाढ़ी भी बड़ी है। इस रफ एडं टफ लुक में वह फैंस के बीच छा गए हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म की स्टारकास्ट में इस बार संजय दत्त भी जुड़ गए हैं, वह फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि संजय के रोल के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। जबकि खुद यश ने एक साक्षात्कार में बताया था कि फिल्म के लिए संजय दत्त को ऑफर दिया गया है।
वहीं, फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। मुहूरत के समय की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं। जिसके बाद अब एक्टर का लुक धमाल कर रहा है।
केजीएफ चैप्टर 1 2018 में 21 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसे हिंदी, कन्नड, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। यह फिल्म 80 करोड रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था। फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, रामचंद्र राजू ने मुख्य किरदार निभाया था