'पठान' ने रिलीज के दिन ही सारे रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन केजीएफ- 2, आरआरआर, और बाहुबली-2 से रह गई पीछे

By शिवेंद्र राय | Published: January 26, 2023 01:20 PM2023-01-26T13:20:01+5:302023-01-26T13:25:59+5:30

पहले दिन भारत में 54 करोड़ की कमाई कर के 'पठान' रिलीज के दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में देश की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। 'पठान' ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ की कमाई की है।

Pathan broke all records on the day of release but left behind KGF 2 RRR and Bahubali 2 | 'पठान' ने रिलीज के दिन ही सारे रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन केजीएफ- 2, आरआरआर, और बाहुबली-2 से रह गई पीछे

शाहरुख ने एक बार फिर साबित किया है कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है

Highlightsपहले दिन भारत में 'पठान' ने 54 करोड़ की कमाई कीवैश्विक स्तर पर पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर डालीकेजीएफ- 2, आरआरआर, और बाहुबली-2 से रह गई पीछे

नई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। पठान ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है।  'पठान' के बंपर कारोबार की जानकारी ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला ने ट्वीट कर दी है। हालांकि भले ही 'पठान' सिनेमाघरों में धूम मचा रही हो लेकिन एक मामले में वह पिछड़ गई है। 

अगर वैश्विक स्तर पर किसी भारतीय फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो केजीएफ- 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़, आरआरआर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ और बाहुबली- 2 ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन तीनों फिल्मों की तुलना में पठान की कमाई कहीं नहीं टिकती। हालांकि पठान ने पहले दिन भारत में 54 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ केजीएफ- 2 को देश में जरूर पीछे छोड़ा है। केजीएफ- 2 ने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.95 करोड़ रुपये बटोरे थे।

पहले दिन भारत में 54 करोड़ की कमाई कर के 'पठान' रिलीज के दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। कमाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ के शाहरुख ने एक बार फिर साबित किया है कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है।

विरोध भी कम हुआ

अपनी रिलीज के पहले ही 'पठान' विवादों में आ गई। फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी में नजर आई जिस पर खूब बवाल हुआ। कुछ हिंदू संगठनों और नेताओं ने फिल्म पर हिंदू भावनाओं को ठोस पहुंचाने का आरोप लगाया। फिल्म के विरोध में आए लोगों में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल थे। हालांकि अब रिलीज होने के बाद 'पठान' का विरोध भी कम हो गया है।

भगवा बिकिनी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने और मध्य प्रदेश में फिल्म के रिलीज को रोकने की बात कहने वाले  नरोत्तम मिश्रा भी अब नरम पड़ गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि पठान के विरोध का अब कोई मतलब नहीं है क्योंकि सेंसर बोर्ड पहले ही विवादित बातों का ध्यान रख चुका है।

Web Title: Pathan broke all records on the day of release but left behind KGF 2 RRR and Bahubali 2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे