शाही जोड़ा पहनकर आई हों या ना आई हों मगर सारा अली खान सबकी स्वीटहार्ट जरूर बन गई हैं। केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यु करने जा रही सारा आली खान और सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म का गाना स्वीट हार्ट रिलीज हो गया है।
अभिषेक कपूर की फिल्म केदार नाथ, 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी की कहानी है। अब चूंकी सारा अली खान इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं तो लोगों का मानना था कि वो थोड़ी शाय या कॉन्शस सी लगेंगी। मगर लोगों के इस भ्रम को तोड़कर सारा एक बेहतरीन स्टार के रूप में उभरी हैं।
वैसे तो सारा अली खान के खून में ही एक्टिंग है पापा सैफ अली खान हो या मां अमृता सिंह। सारा बचपन से ही एक्टिंग और एक्सप्रेशन के बीचो-बीच रही है। इसका असर उनकी इस अपकमिंग फिल्म में भी देखने को मिल रही है। सारा अली खान फिल्म के ट्रेलर में भी अपने अभिनय का दम दिखाया है। हां कुछ लोग ऐसे हैं जो सारा अली खान का कंपेयर जाह्नवी कपूर से कर रहे हैं।
दो मिनट 22 सेकेंड के इस गाने की शुरूआत होती है और सीन है एक मुस्लिम शादी का है। जहां इस गाने में सारा पीले रंग के शरारा में नजर आई हैं। गाने को देखकर तो अंदाजा यही लग रहा है कि वो किसी मुस्लिम शादी में शरीक हुई सारा को देखकर सुशांत सिंह उन्हें अपना दिल दे बैठे हैं और उनके कायल हो गए हैं।
वैसे कायल तो हम भी हो गए हैं सारा के एक्सप्रेशन्स के। पूरे गाने में सुशांत सिंह के साथ सारा अली खान की जबरजस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सारा ने सिर्फ एक्सप्रेशन ही नहीं डांस मूव्स भी अच्छे दिखाएं। वहीं बात करें सुशांत की तो उनकी एक्टिंग के बारे में कुछ कहना गलत होगा। गाने में उनका अंदाज और प्यार जताने का तरीका दोनों ही बहुत प्यारा है।
गाने के लिरिक्स भी कैची हैं जो स्मूदली आपके जुबान पर चढ़ जाएंगे। देव नेगी की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्या की जोड़ी ने इस गाने के म्युजिक पर अच्छा काम किया है। गाना की लिरिक्स सिंपल हैं शायद इसलिए मैंने जब से सुना मेरी जुबान पर तो चढ़ चुका है।
केदारनाथ फिल्म सात दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। वैसे तो जरूरी नहीं कि स्टार किड का बॉलीवुड करियर भी उनके मां-बाप जैसा ही हो। अब ये देखने वाली बात होगी कि बाबा केदारनाथ का हाथ कितना सारा अली खान पर होता है।