गॉर्जियस सारा अली खान और टैलेंटेड सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ कल यानी सात दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। सारा खान की डेब्यू इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। मुंबई में रखी गई स्क्रीनिंग पर यूथ ब्रिगेड के साथ कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियां भी आई। केदारनाथ को देखने के बाद कई स्टार्स ने अपना रिव्यू सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
अर्जुन रामपाल ने जहां अभिषेक कपूर की तारीफ की है तो वहीं सारा के एक्टिंग को भी बेहतरीन बताया है। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी सारा अली खान की तारीफ की है। शिल्पा के पति ने भी ट्वीट कर शानदार फिल्म के लिए मेकर्स और एक्टर्स को बधाई दी है।
केदारनाथ त्रासदी की है कहानी
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही लोगों ने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि फिल्म की कहानी 2013 में आयी त्रासदी की कहानी बयां करता है। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और हिन्दू धर्म का पवित्र धाम है। केदारनाथ की खूबसूरती आज भी वैसी ही है मगर 2013 की त्रासदी में पूरा केदारनाथ तबाह हो गया। इस फिल्म में केदारनाथ के इसी घटना को दिखाया गया है। त्रासदी के समय लोगों पर क्या बीती, लोगों को कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा बस कुछ ऐसी ही कहानी कहेगी फिल्म केदारनाथ।
अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर लिखा- ''केदारनाथ देखी। खूबसूरत फिल्म है। सभी ने बेहतरीन अदाकारी की। सारा अली खान क्लाइमेक्स में अमेजिंग हैं। सुशांत हमेशा की तरह अच्छे लगे हैं। रॉनी स्क्रूवाला को देखकर अच्छा लगा। जाएं और फिल्म देखें।''
सुजैन खान ने इंस्टा पर लिखा- ''एक शानदार कहानी, गॉर्जियस न्यू सुपर टैलेंट सारा अली खान आ चुकी हैं। सुशांत शानदार हैं। दोनों ने बेहतरीन काम किया। केदरानाथ ने मेरे दिल को छू लिया।''
राज कुंद्रा ने लिखा- ''बस WOW कह सकता हूं। केदारनाथ को फिल्माना आसान नहीं था। अभिषेक कपूर तुमने ये कर दिखाया। विजुअल इफेक्ट और कहानी बढ़िया हैं। सुशांत-सारा बेहद रियल हैं। देखने लायक फिल्म है।''
राहुल ढोलकिया ने लिखा- ''केदारनथा देखी। रॉनी स्क्रूवाला इंवाइट करने के लिए शुक्रिया। गट्टू, सुशांत और टीम को शुभकामनाएं। सारा के डेब्यू से बेहद खुश हूं। उन्हें स्क्रीन पर देखना शानदार रहा।''
आपको बता दें फिल्म सात दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।