लाइव न्यूज़ :

Kedarnath Review: डायरेक्शन और कहानी में है झोल, सारा अली खान के लिए देख सकते हैं फिल्म

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 7, 2018 15:23 IST

Kedarnath Movie Review in hindi: अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ उत्तराखंड के पहाड़ों और वादियों में बनी हैं. फिल्म कि कहानी 2013 में केदरानाथ में आई प्राकृतिक आपदा था पर आधारित है , जिसके साथ एक प्रेम कहानी को बुना गया. 'रॉक ऑन' और 'काई पो चे' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से सैफ अली खान और पहली पत्नी अमृता सिंह सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं जिनका दिल छू लेने वाला किरदार हैं.

Open in App

अभिषेक कपूर कि फिल्म केदारनाथ उत्तराखंड  के पहाड़ों और वादियों में बनी हैं.  फिल्म कि कहानी 2013 में उत्तराखंड के केदरानाथ में आई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है। इस प्राकृतिक विभीषिका के ईर्द-गिर्द एक प्रेम कहानी को बुना गया.  'रॉक ऑन' और 'काई पो चे' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से सैफ अली खान और पहली पत्नी अमृता सिंह सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं जिनका दिल छू लेने वाला किरदार हैं. 

'केदारनाथ' की कहानी 

'केदारनाथ (Kedarnath)' की कहानी उत्तराखंड केदारनाथ धाम की है. पंडितजी की बेटी मन्दाकिनी यानी मुक्कू (सारा अली खान) को मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) नाम का एक पिट्ठू का काम करने वाले नौजवान से प्यार हो जाता है. दोनों को एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत हो जाती है. लेकिन हर लव स्टोरी की तरह प्यार करने वालो का दुश्मन ज़रूर होता है.

मुक्कू ठहरी केदारनाथ के सबसे बड़े पंडितजी की बिटिया और मंसूर एक मुसलमान. तो बीच में आ जाती है धर्म की एक बड़ी दीवार जिसकी वजह से रिश्ता नामुमकिन है. यह रिश्ता नामुमकिन है. और हर एक प्रेम कहानी की तरह यहाँ भी कुछ ऐसा ही होता है लड़की की शादी हो जाती है और लड़के की बुरी तरह पिटाई हो जाती है, सबकुछ बिखर जाता है, लेकिन मोहब्बत जिंदा रहती है. फिर लंबे इंतजार के बाद आती है केदारनाथ का प्राकृतिक त्रासदी. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने केदारनाथ में मची तबाही को फिल्म का बैकड्रॉप बनाया है। 

केदारनाथ का रिव्यू 

केदारनाथ फिल्म का सारा फोकस मुक्कू और मंसूर की लव स्टोरी पर है. इस तरह की त्रासदी  के बीच लव स्टोरी को स्थापित करने की अभिषेक कपूर की कोशिश थोड़ी कमज़ोर साबित होती है. डायरेक्शन थोडा कमजोर है क्यूंकि कहानी कुछ भी नया नहीं दिखाती है. फिल्म के ट्रेलर में हम आलरेडी सब कुछ देख चुके थे. फिल्म किसी एक चीज़ को पकड़ कर नहीं बैठी यानी ना तो लव स्टोरी के तौर पर छूती है और न ही केदारनाथ त्रासदी का दर्द पूरा दर्द बयान कर पाती है. 

लेकिन फिल्म का हाईलाइट है सारा अली खान का मज़बूत डेब्यू. सारा अली खान की परफॉर्मेंस दमदार है। पूरी फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर लगा ही नहीं की वो अपना इस फिल्म से डेब्यू कर रही है. उनका कॉन्फिडेंस, उनकी ब्यूटी, उनका अभिनय एकदम शानदार है दर्शकों को बांधती है. सारा  जिस भी सीन में नजर आती हैं एकदम फ्रेश लगती। और कही कही पर वो 'बेताब' की अमृता सिंह की याद दिलाती हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. सुशांत एक दमदार एक्टर है और हमेशा की तरह इस फिल्म में भी उन्होंने अच्छा अभिनय किया है लेकिन उनकी इससे बेहतर परफॉर्मेंस दर्शक देख चुके हैं. सारा उनपर थोड़ी भारी नज़र आती है. स्क्रीनप्ले अच्छा है लेकिन कुछ कमियाँ। तुषार कान्ति की ड्रोन असिस्टेड सिनेमटॉग्रफी जानदार और शानदार है और हिमालय की खूबसूरत तस्वीरों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है। उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों को आप देख सकते हो. 

लव स्टोरी के हिसाब से फिल्म में कुछ खास रोमांटिक गाने नहीं है। 'नमो-नमो' के अलावा अमित त्रिवेदी केदारनाथ के बैक ड्राप के हिसाब से कुछ कमाल नहीं कर पाए है. कंप्यूटर ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए केदारनाथ में हुई त्रासदी को बखूभी दिखाया गया है. हर तरह से फिल्म में जान डालने की कोशिश करी है लेकिन फिल्म की कहानी पर और काम हो सकता था. हालाँकि सारा अली खान के लिए आप ये फिल्म ज़रूर देख सकते है. 

 

 

टॅग्स :केदारनाथ (फिल्म)सारा अली खानसुशांत सिंह राजपूत
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDisha Salian suicide: पुलिस ने कोर्ट में कहा-हत्या या यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं, पिता सतीश सालियान बोले- बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार

बॉलीवुड चुस्कीHera Pheri-3: फिल्म हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी, बाबू भैया संग राजू और श्याम...

बॉलीवुड चुस्कीSushant Singh Rajput Death Anniversary: बहन श्वेता ने प्रशंसकों से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, कहा 'वह कहीं नहीं गए हैं'

बॉलीवुड चुस्कीपिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान! पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया खुलासा

भारतDisha Salian Death Case: इस्तीफा दें आदित्य ठाकरे, नार्को टेस्ट हो?, विधानमंडल में मुद्दा उठा, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया