बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रीमियर शाम 7:30 बजे किया जाएगा। ये सुशांत की आखिरी फिल्म है। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। इसी कारण फैंस इसे देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिल्म का प्रमोशन करती हुई नजर आईं।
हॉलीवुड मूवी का हिंदी रीमेक है ये फिल्म
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत को टैग किया है। इसके साथ उन्होंने दिल का इमोटिकॉन भी शेयर किया। बता दें, इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है।
नॉन-सब्सक्राइबर्स भी देख सकते हैं फिल्म
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सेलेब्स भी उतने ही सदमे में हैं, जितने की फैंस हैं। उनके लिए भी इससे उभरना काफी मुश्किल है। यही नहीं, सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने लगातार कई पोस्ट भी शेयर किए। फिल्म को लेकर फैंस के साथ पूरी स्टार कास्ट काफी उत्साहित है। मालूम हो, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वालीं संजना सांघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। सुशांत की ये फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी।