करण जौहर बॉलीवुड के उन कुछ गिने चुने सितारों में से एक हैं जो सिंगर पैरेन्ट्स की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 2017 में हुए सर्जरी से हुए उनके ट्वीन्स बच्चे यश और रूही की परवरिश को लेकर करण ने हाल ही में अपने चैट शो पर कुछ खुलासे किये हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि सिंगल पैरेन्टिंग स्केयरी और डाउंन्टिंग है। बता दें अभी आठ फरवरी को ही करण ने अपने दोनों बच्चों का दूसरा जन्मदिन मनाया था।
पिंकविला में छपी एक खबर के अनुसार करण जौहर ने हलांकि आधिकारिक रूप से इसपर कोई बयान नहीं दिया है मगर अपने चैट सो पर उन्होंने सिंगल पैरेंन्ट्स पर बात की है। करण ने कहा, ''सिंगल पैरेंन्ट होना बहुत स्केयरी और डाउटिंग हैं। बहुत से मायनों में यश और रूही का मेरी जिंदगी में होना प्यार से भरा है लेकिन कहीं ना कहीं ये सेल्फिश डिसीजन भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं खुद के लिए प्यार चाहता था।''
करण ने आगे बताया कि उनकी जिंदगी में बहुत सी खाली जगह थी जिसे भरने के लिए बच्चों की जरूरत थी। करण के बच्चे करण को डैडी बुलाते हैं और करण की मां हीरो जौहर का मामा। करण ने खुद बताया कि यश और रूही उनकी मां को दादी नहीं बुलाते। तो करण जौहर कोशिश कर रहे हैं कि वो मां और बाप दोनों की कमी को फुलफिल कर पाएं।
करण जौहर के पहले भी शाहरूख खान, तुषार कपूर, आमिर खान और हाल ही में एकता कपूर भी सेरोगेट मदर बन चुकी हैं। वहीं सनी लियोनी भी अभी रिसेंटली सेरोगेसी से मदर बनी हैं।